इस तरह से बनाये टेस्टी सैंडविच, होटल भूल जायेंगे आप
आज हम आपको ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है यह बच्चों को बहुत ही पसंद आएगी इस रेसिपी को बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप इस रेसिपी को अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं यह रेसिपी एकदम मार्केट जैसी बनेगी इसे आप घर पर तवे पर आसानी से बना सकते हैं लाजवाब सैंडविच खाने के बाद आप इसे अपने घर पर बार-बार बनाएंगे

आवश्यक सामग्री
- 1 प्याज
- 1 टमाटर
- 1 शिमला मिर्च
- 100 ग्राम पनीर
- 3 ब्राउन स्लाइस ब्रेड
- 1 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
- 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1 कप पिज़्ज़ा चीज
- 2 चम्मच टमाटर सॉस
- 2 चम्मच बटर
- 2 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
- आधा कप कॉर्न
- 2 छोटा मेयोनेज़
- स्वादानुसार नमक
बनाने की विधि
लजीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले हमें प्याज को बारीक काट लेना है और साथ में टमाटर शिमला मिर्च को भी बारीक काट लेना है अब इन सब कटी हुई सब्जी को हम एक बाउल में रख लेंगे और अब हम आधा कप कॉर्न और छोटे-छोटे टुकड़े पनीर के चिली फ्लेक्स काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक को अच्छी तरह से इन कटी हुई सब्जियों में मिला लेंगे अब इस मिश्रण में से हम आधा मिश्रण निकाल लेंगे और इसके बाद हम आधे मिश्रण में मेयोनेज़ और टमाटर सॉस को मिला लेंगे और दूसरे बाउल के मिश्रण में पिज़्ज़ा सॉस डालकर मिला लेंगे
गैस को चालू करके तवा गर्म होने के बाद ब्रेड को टोस्त करके ब्रेड में दोनों तरफ बटर लगा देंगे और साथ में पिज़्ज़ा सॉस वाला मिश्रण को अच्छी तरह इसमें फैला देंगे और पिज़्ज़ा चीज कद्दूकस करके इसके ऊपर डाल देंगे अब हम दूसरे ब्रेड में पिज्जा सॉस को एक साइड लगाकर इस इस ब्रेड के ऊपर रख देंगे और अब इनके ऊपर मेयोनेज़ बाला मिश्रण डालेंगे और साथ में पिज़्ज़ा चीज कद्दूकस कर देंगे अब हम तीसरा ब्रेड मैं बटर लगा कर इन दोनों ब्रेडों के ऊपर रखेंगे और दोनों मिश्रण डालेंगे पिज्जा चीज को कद्दूकस कर के डालेंगे
अब हम गैस को चालू करेंगे और गैस पर एक कढ़ाई गर्म होने के लिए रख देंगे इस कढ़ाई में हम बटर लगा देंगे और इसमें ट्रिपल सैंडविच को डालकर इससे 5 से 7 मिनट तक उलट पलट कर अच्छी तरह से सेक लेंगे और जब यह अच्छी तरह से सिक जाएं तो हम गैस को बंद कर देंगे और इन्हें बाहर निकाल के बीच से काटकर इनके दो भाग कर देंगे हमारा ट्रिपल सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है और इन्हें हम गरमा गरम सर्व कर सकते हैं
यह भी पढ़े –